Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

स्वर (swara)

स्वर (swara) गायन-वादन में व्यवहार की सुविधा और रंजकता को ध्यान में रखते हुए शास्त्रकारों ने 22 श्रुतियों से निश्चित अंतर पर सात श्रुतियों को चुना। ये श्रुतियाँ मधुर हैं और उनमें ठहराव है। इन्हें स्वर की संज्ञा दी गई। Swara means Basic major musical number. स्वर दो प्रकार के होते हैं : शुद्ध स्वर और विकृत स्वर 1.शुद्ध स्वर (Natural Notes) जब स्वर अपने निश्चित स्थान पर होते हैं, वे शुद्ध अथवा प्राकृत स्वर कहलाते हैं। इनकी संख्या सात है तथा इनके नाम इस प्रकार हैं : स - षडज रे - ऋषभ ग - गांधार म - मध्यम प  - पंचम ध  - धैवत नी - निषाद 2. विकृत स्वर (Vikrit Notes) जब स्वर अपनी निश्चित अवस्था से नीचे या ऊपर गाये आथवा बजाए जाते हैं उन्हें विकृत स्वर कहते हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं जैसे- रे ग म ध नी विकृत स्वर दो प्रकार के होते हैं : कोमल विकृत, तीव्र विकृत 1. कोमल विकृत (Minor Note) जब कोई स्वर शुद्ध अवस्था से नीचे होकर गाया या बजाया जाता है तो उसे केमल विकृत स्वर कहते हैं। इनकी संख्या चार है तथा इसके लिए स्वर के नीचे लेटी रेखा का प्रयोग किया जाता है जैसे- रे॒ ग॒ ध॒